इंदौर
लोगों ने शांति कायम रखी तो पुलिस ने भी किया गुलाब देकर धन्यवाद, खजराना में हिंदू मुस्लिम एकता पंचायत का हुआ सम्मान
इंदौर,खजराना – सदभावना के प्रतीक खजराना में शांति समिति, नगर सुरक्षा समिति, खजराना व्यापारी संघ, गणमान्य नागरिकों, हिन्दू मुस्लिम एकता पंचायत सदस्यों का गुलाब का फूल देकर किया सम्मान।
दिनांक 14 नवंबर 2019 को थाना खजराना परिसर में सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला इंदौर (पूर्व) zone-2 शैलेंद्र सिंह चौहान, नगर पुलिस अधीक्षक अनुभाग खजराना श्री एस.के.एस तोमर तथा थाना प्रभारी खजराना प्रीतम सिंह ठाकुर सम्मिलित रहे। जिनके द्वारा शांति समिति, नगर सुरक्षा समिति, खजराना व्यापारी संघ, गणमान्य नागरिकों, हिन्दू मुस्लिम एकता पंचायत सदस्यों को गुलाब का फूल देकर सम्मान किया गया। उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य क्षेत्र में सदभावना बनाये रखने तथा विगत दिनों पुलिस का महत्वपूर्ण सहयोग करने के लिए किया गया।