लोन दिलवाने का लालच देकर 200 लोग ठगे, इंदौर के भावरकुआ थाने पर पहुचे 60 फरियादी
सूरज वर्मा, एस पी
इंदौर के भंवरकुवा पुलिस थाना क्षेत्र में लोन के नाम पर लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है । बताया जा रहा है कि एक फाइनेंस कंपनी ने करीब 200 लोगो को लाखों का चूना लगाया है।
बीती शाम भंवरकुआं थाना परिसर में करीब 50 – 60 लोग पहुंचे और उन्होंने बताया कि सपना संगीता क्षेत्र में सेंटर प्वाइंट बिल्डिंग मैं संचालित हो रही फर्स्ट ऑन स्माल फाइनेंस कंपनी ने उनके साथ लाखो की धोकाधड़ी की है। लम्बे समय से कंपनी के एजेंट पीड़ितों को लोन दिलवाने के लिए स्टाम ड्यूटी और प्रोसेसिंग फीस के नाम पर उनसे पैसे ले रहे थे, जिसमे 10 से लगाकर 50 हजार रुपये तक लिए गए। सभी को लोन के पैसे देने के लिए कंपनी के लोगो ने 10 जुलाई को कार्यालय बुलाया। लेकिन पीड़ित जब वहां पहुचे तो कार्यालय बन्द हो चुका था, दरवाजे पर ताला लगा था।
पुलिस के मुताबिक यह कंपनी चैन्नई की बताई जा रही है। पुलिस ने कोमल चौहान नामक एक युवती को पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि यह युवती इंदौर ब्रांच की संचालक थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।