इंदौर
इंदौर में कोरोना के 8 नए मरीज़ मिले, कुल हुए 32 मरीज़
इंदौर। शहर में आठ नए मरीज़ मिलने के बाद अब कुल संख्या आठ हो गई है जिसमें से सात इंदौर और एक उज्जैन का है।
29.3.2020 की स्थिति में नये 08 पॉजिटिव मरीज़ मिले हैं जिसमें 07 इंदौर और 01 उज्जैन से हैं ।
1 मरीज़ बॉम्बे अस्पताल इंदौर
06 मरीज MRTB अस्पताल
1 मरीज़ माधव नगर अस्पताल उज्जैन में भर्ती है।
03 मरीज़ों में कांटेक्ट हिस्ट्री पायी गयी हैं । बाकी किसी भी मरीज़ में ट्रेवल हिस्ट्री नही पायी गयी है।
इंदौर के पॉजिटिव 07 मरीज़ में अहिल्या पलटन से 01, आज़ाद नगर से 01, रवि नगर से 01, नार्थ हाथीपला से 1, MR 9 रोड पर स्थित साईराम कॉलोनी से 03
माधव नगर अस्पताल उज्जैन से 01 पॉजिटिव मरीज़ हैं ।
दिनांक 29.3.20 तक उज्जैन के 05 मरीज़ और इंदौर के 27 मरीज़ पॉजिटिव पाये गए हैं।