Rajasthan
लौलाई की ढाणी में आग लगने से गरीब परिवार का लाखों का सामान राख
जैसलमेर। पंचायत समिति सम की ग्राम पंचायत बिदा के लौलाई की ढाणी में आग लगने से गरीब परिवार का लाखों का सामान और नगदी जलकर राख हो गए।
लौलाई की ढाणी फ लेडी मैं विधवा इमामत पत्नी स्व अली खान लौलई की ढाणी मैं अचानक आग लगने से लगभग ₹140000 नगदी और सोने चांदी के आभूषण और जरूरत के कपड़े सामान वगैरा जलकर राख हो गया इस मौके पर पुलिस थाना सम मौके पर पहुंचकर रिपोर्ट ली साथ में पूर्व सरपंच बिदा ने लियाकत अली ने 10000 की राशी गरीब परिवार को सहायता दी जानकारी गुलाम रसुल निम्बा ने दी।