वकील और महिला की मिलीभगत से एक निर्दोष के खिलाफ दर्ज हो जाता रेप का झूठा मामला, पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए रोकी अनहोनी, महिला और वकील दोनों फरार
इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र में पिछले दिनों एक महिला के द्वारा एक युवक के खिलाफ फर्जी रेप की धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाने की कोशिश की जा रही थी लेकिन इस पूरे मामले में जब पुलिस ने तफ्तीश की तो पूरी कहानी पुलिस के सामने आ गई और इसके बाद पुलिस ने महिला के खिलाफ ही ब्लैकमलिंग सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया , जब पुलिस ने महिला के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया तो महिला अचानक से गायब हो गई और उसके खिलाफ पुलिस ने ₹3000 का इनाम घोषित कर दिया , इसी के साथ पुलिस ने इस पूरे मामले में महिला के साथ और कौन-कौन लोग मिले हुए थे उनके बारे में भी जानकारी खंगाली तो जानकारी लगी कि दो वकील इस पूरे मामले में महिला को युवक को ब्लैकमेल करने के लिए इस तरह के प्रकरण दर्ज करवा फसाने के लिए प्रेरित कर रहे थे और वकीलों के कहने पर ही महिला के द्वारा इस तरह से युवक के खिलाफ रेप की धाराओं में प्रकरण दर्ज करवाने के लिए थाने पर पहुंची थी और जब पुलिस ने इस पूरे मामले में दोनों वकीलों के खिलाफ एविडेंस खंगाले और महिला का मोबाइल खंगाला तो उसमें दोनों वकीलों के बारे में काफी कुछ सबूत पुलिस को मिल गए और उसी के आधार पर पुलिस ने दोनों वकीलों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर उन पर इनाम भी घोषित कर दिया। फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस अभी भी काफी बारीकी से जांच पड़ताल करने में जुटी है।
बाईट – राजीव भदौरिया , एसीपी,इन्दौर