वाहनचोर गिरोह इंदौर क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में, आरोपी ने जेल में बनाया था गैंग, एक चुराता तो दूसरा बेचता
इंदौर। क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि थाना तुकोगंज क्षेत्र मे एक व्यक्ति चोरी के दो पहिया वाहन से घूम रहा हैं प्राप्त सूचना पर क्राईम ब्राँच इंदौर की टीम ने थाना तुकोगंज पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुऐ थाना तुकोगंज क्षेत्र से संदेही शौकत उर्फ भूरा शाह पिता रफीक उम्र 28 साल निवासी मोहल्ला फकीरवाङा बङी मस्जिद के पास सारंगपुर जिला राजगढ को घेराबन्दी कर पकड़ा जिसके पास दो पहिया वाहन के सम्बंध में पुलिस टीम द्वारा पूछताछ करने पर शौकत शाह ने बताया कि उपरोक्त वाहन उसने थाना तुकोगंज क्षेत्र से ही चुराया है जिसके दस्तावेज भी उसके पास नहीं थे। उपरोक्त वाहन के सम्बंध में तस्दीक करने पर वह थाना तुकोगंज के अपराध क्रमांक 352/19 धारा 379 भादवि के तहत चोरी होना ज्ञात हुआ जिसको पुलिस टीम द्वारा विधिवत जप्त कर आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
आरोपी शौकत उर्फ भूरा शाह ने पूछताछ के दौरान बताया कि वह ड्रायवरी का काम करता है तथा कक्षा 5 तक पढा लिखा है। आरोपी पढाई छोङने के बाद सारंगपुर मे शराब की दुकान पर 02 साल तक काम करता रहा। आरोपी वर्ष 2010 में ही लङाई के प्रकरण में सारंगपुर पुलिस द्वारा शाजापुर जेल मे निरुद्ध किया गया था। जेल से छूटने के आरोपी पिंटू उर्फ भूरिया से मिला था जिसके साथ वह वाहन चुराकर अन्य जिलों में सस्ते दामों में बेचने लगा था।
आरोपी शौकत शाह ग्राहक तलाशने लगा था तथा साथीदारानो द्वारा चुराए गए वाहनों को बिकवाने का काम करने लगा था।
आरोपी की निशानदेही पर उसके अन्य साथी भाई सलमान पिता रफीक शाह जाति मुसलमान उम्र 20 साल निवासी मोहल्ला फकीर वाङा बङी मस्जिद के पास सारंगपुर जिला राजगढ एवं उसके दोस्त सोएल पिता युनुस खान उम्र 18 साल निवासी मोहल्ला वजीद हुसैन, कीली रोड, सारंगपुर, जिला राजगढ को पकडा।
आरोपियों से इस काम में लिप्त अन्य आरोपियों एवं अन्य चोरी की घटनाओं के बारे में पूछताछ की जा रही है।