वाईन शॉप के गार्ड को पत्थर से कुचलकर मारने वाले अरेस्ट, गाड़ी पर दारू पीने पर माना करने पर बुजुर्ग गार्ड को मार डाला
इंदौर – गाड़ी पर शराब पीने की बात से मना करने पर चौकीदार की हत्या करने वाले नाबालिग सहित दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, सभी आरोपी सोनिया गांधी नगर के निवासी हैं जिन्होंने 2 दिन पूर्व पत्थरों से हमला कर चौकीदार की हत्या की थी.
इंदौर के भंवरकुआं थाना क्षेत्र में बीते 2 दिनों पूर्व कलाली पर काम करने वाले चौकीदार अशोकराव की कुछ आरोपियों ने सर पर पत्थर से हमला कर भाग निकले थे जहां चौकीदार की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई थी, वहीं पुलिस आरोपियो के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी, पुलिस को आरोपियों का सुराग मिला और पुलिस ने नाबालिग सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है , हत्या के पीछे की वजह म्रतक ने आरोपियों को शराब गाड़ी पर पीने से मना किया था बस नशे में घुत आरोपियों ने चौकीदार पर हमला कर दिया था अब पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.
बाईट – शशिकांत चौरसिया थाना प्रभारी भवरकुआ