इंदौर
वाट्सएप के ज़रिए गोपनीयता लीक मामले में शत्रुघ्न सिन्हा इंदौर में बोले : ये बहुत बड़ा कांड, सरकार तुरंत कड़े कदम उठाए
शत्रुघन सिन्हा पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं अभिनेता
Indore. पूरे देश में व्हाट्सएप अकाउंट हैकिंग को लेकर बवाल मचा हुआ है, देश के कई प्रबुद्ध व्यक्तियों के व्हाट्सएप अकाउंट हैक करने की जानकारी सामने आई है जिसको लेकर पूर्व कैबिनेट मंत्री और अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने भी आपत्ति दर्ज कराई है ।
उनका कहना है कि हमारी स्वतंत्रता पर यह कुठाराघात है और ऐसा नहीं होना चाहिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने तरीके से जीने का अधिकार है लेकिन इस तरीके की निजी जानकारी को हैक करना यह बड़ा सोचने का विषय है और सरकार को इस पर कड़े कदम उठाना चाहिए और जो भी दोषी हो उनके खिलाफ कार्रवाई करना चाहिए, वह इंदौर में कैंसर कार्यशाला के उद्घाटन में पहुंचे थे और उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब दिए