वाहन चोर गिरोह क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में
05 आरोपी गिरफ्तार।
आरोपियों से बुलेट, स्प्लेण्डर, सीडी डीलक्स, आर-15 सहित चोरी के 05 दो पहिया वाहन बरामद।
कुछ आरोपियों का पूर्व का भी दर्ज है आपराधिक रिकार्ड।
इंदौर- दिनांक 31 जनवरी 2020- शहर में वाहन चोरी की वारदातों पर नियंत्रण हेतु इंदौर पुलिस द्वारा की जा रही प्रभावी कार्यवाही के अंतर्गत क्राईम ब्रांच द्वारा दोपहिया वाहन चोर गिरोह को गिरफ्त में लेने में सफलता प्राप्त की है।
क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि भवानी नगर बाणगंगा में रहने वाले 1. विशाल पिता राजेश चौहान उम्र 21 साल निवासी 375 भवानी नगर बाणगंगा इंदौर 2. राजू पिता कमल राठौर उम्र 21 साल निवासी 393 भवानी नगर इंदौर, बदल बदल कर मोटर सायकलों से घूम रहे है जोकि संदिग्ध प्रतीत होती हैं। चोरी के वाहनों की शंका के आधार पर दोनों आरोपियों को पतासाजी कर पकड़़ा गया जिनसे की गई पूछताछ में उपरोक्त दोनों आरोपियों ने वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देना कबूला साथ ही वाहन चोरी की वारदातों में लिप्त अपने अन्य साथियों के नाम बताये। दोनों आरोपियों की निशानदेही पर ज्ञात आरोपी 3. अजय पिता कमल राठौर उम्र 18 साल निवासी 393 भवानी नगर इंदौर 4. राहुल पिता विष्णु राठौर उम्र 25 साल निवासी हाट मैदान मांगलिया 5. संजू पिता अशोक साहू उम्र 21 साल निवासी हाट मैदान मांगलिया को भी पकड़ा गया।
पकड़े गये सभी आरोपियों से कुल 05 दो पहिया वाहन चोरी के बरामद हुये हैं जिसमें 03 वाहन थाना एरोड्रम क्षेत्र इंदौर से चोरी गये थे, 01 वाहन किशनगंज थाना क्षेत्र से चोरी हुआ था तथा बरामद वाहनों में से 01 अन्य दो पहिया वाहन कहां से चोरी गया था तथा कहां अपराध पंजीबद्ध है इस संबंध में तस्दीक की जा रही है। चोरी के 04 वाहन जिसमें 02 बुलेट, एक हीरो स्प्लेण्डर, एक सीडी डीलक्स मोटर सायकल शामिल है वह आरोपीगणों विशाल पिता राजेश चौहान, राजु पिता कमल राठौर , अजय पिता पिता कमल राठौर से बरामद हुई हैं एवं एक आर-15 मोटर सायकल आरोपी विशाल पिता राजेश चौहान व संजू पिता अशोक साहू ने मिलकर, आरोपी राहुल राठौर को 30,000 रू. में बेच दी थी जिसे आरोपी राहुल पिता विष्णु राठौर के पास से बरामद किया गया है।
आरोपीगण विशाल चौहान एवं राजु राठौर व अजय राठौर पहले भी वाहन चोरी, नकबजनी, डकैती की योजना, आदि प्रकरणों में थाना बाणगंगा एवं थाना गांधी नगर की कार्यवाही में जेल में निरूद्ध किये जा चुके है जोकि पूर्व से ही आपराधिक प्रवृत्ति के हैं। आरोपी राहुल ट्रक चालक है एवं आरोपी संजू पिता अशोक साहू इलेक्ट्रीशियन का काम करता है।
पॉचों आरोपियों को पकड़कर, चोरी के 05 दो पहिया वाहन बरामद कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना एरोड्रम इंदौर पुलिस के सुपुर्द किये गये हैं। आरोपियों से अन्य मोटर सायकल चोरी के अपराधों एवं अन्य साथियों के संबंध मे भी पूछताछ की जा रही है, जिसमें अन्य घटनाओं का खुलासा हो सकता है।