Madhya Pradesh
विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की फ्रेंड फ्लोइंग लगातार बढ़ रही है जहा पिछले दिनों इंदौर के एक युवक ने विंग कमांडर अभिनंदन की देश भक्ति से प्रेरित होकर अपने हाथों में अभिनंदन के नाम की मेहंदी रचाकर देश भक्ति का जज्वा दिखा था ।
विंग कमांडर अभिनंदन की देश भक्ति को देखते इंदौर के वैष्णव कालेज के छात्रो ने अपने वार्षिक उत्सव की थीम ही अभिनंदन के नाम रख दी , और इस थीम के रूप छात्र एवम छात्राओ ने बढ़चढ़कर राष्ट्र गानों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी , तकरीबन 15 से अधिक प्रस्तुति छात्र एवम छात्राओ द्वारा इस दौरान दी गई , बताया जा रहा है कि अभिनंदन की देश भक्ति को देखते हुए इस बार उनके नाम पर वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया , और यह आयोजन संस्था का 50 वा वार्षिक आयोजन था । इस आयोजन के माध्यम से छात्र एवम छात्राओ में देश भक्ति की भावना उत्तपन्न करना था। फिलहल संस्था इस तरह के देश भक्ति से उत्प्रोत आयोजन हर बार करता रहता है।
परितोष मिश्रा , प्रिंसिपल , कालेज।