rajsthan
विग कमांडर अभिनन्दन की वतन वापसी के उपलक्ष्य मे वॉलीबाल टूर्नामेंट का आयोजन ।
खाजूवाला (रामलाल लावा ) ग्राम पंचायत 17 केएचएम के राजकीय माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में विंग कमांडर अभिनंदन वतन वापसी के उपलक्ष में वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । जिसमें 8 टीमों ने भाग लिया।
पहला मैच 17 केएचएम अ और 17 केएचएम बी के बीच खेला गया ।
फाइनल मैच 17 केएचएम और दंतोर का हुआ । जिसमें 17 केएचएम विजय हुई। दंतौर टीम मे खास बात यह रही कि टीम का नेतृत्व दंतौर पुलिस थाना के थानाधिकारी भजनलाल लावा कर रहे थे ।
विजेता व उपविजेता टीमों को सरपंच श्री खानू राम जी द्वारा ट्रॉफी भेंटकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह मे 17khm पंचायत के बीएसएफ जवान इंद्राज गोदारा को स्मृति भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर दंतौर थानाधिकारी भजनलाल लावा ने युवाऔ को खेल के प्रति जागरूक करने पर बल दिया ।