विजयनगर में पब मालिकों की बेखौफ गुंडागर्दी चरम पर, देर रात खोल के बैठे रहे पब, कवरेज करने गए 4 पत्रकारों बेसबॉल बैट से हमला
इंदौर। शहर में किस तरह पब मालिक बेखौफ़ गुंडागर्दी पर उतारूं हैं इसका ताज़ा उदाहरण बुधवार तड़के करीब 1 बजे देखने को मिला।
विजयनगर क्षेत्र में पीचर्स पब देर रात 12.40 तक खुला था, जिसे संचालक दीपेश मोटवानी, गौरव मखीजा , धर्मेंद्र उज्जैनी ने आगे का शटर डाउन कर दिया था जबकि पीछे का गेट खोलकर पार्टी की जा रही थी ।
मामले की जानकारी मिलते ही पत्रकार संदीप मिश्रा, प्रदीप चौधरी औऱ सचिन कवरेज करने पहुंचे और नज़ारा देख विजयनगर टीआई तहज़ीब काज़ी को फोन पर जानकारी दी तो थाने से दो सिपाही भेजे गये।
ये देख के संचालक बौखला गया और अपने बाउंसरों राहुल कोष्टी औऱ सन्नी को हमला करने का आदेश दिया जिसपर उन्होंने बेसबॉल के बल्ले से उपरोक्त पत्रकारों पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
घटना के बाद इंदौर कलेक्टर लोकेश जाटव नें पुलिस को तुरंत कार्यवाही करने के आदेश दिए।
ये घटना बेहद शर्मनाक है और साफ तौर से पब संचालक पुलिस से बेखौफ़ हैं, कुछ माह पहले भी एक बेखौफ़ संचालक नें छापा मारने गयी डीएसपी और मीडिया के सामने गंभीर आरोप लगाए थे।
क्या कानून का रत्ती भर डर भी नहीं रहा इनमें ?