Crime
विजय नगर में टीवी चोर पकड़े, जिस थाली में खाया उसे में करते थे छेद
इंदौर। थाना विजय नगर पुलिस को होटल पैराडाइज के रूम नंबर 311 312 एवं 404 से तीन एलसीडी टीवी चोरी हो जाने के प्रकरण में सफलता मिली है होटल में ही काम करने वाला जीतेंद्र पिता बाबूलाल जाटव निवासी देवास हाल निवास जगमाल पिपरिया कनाडिया रोड इंदौर को गिरफ्तार कर पुलिस में ₹30000 कीमती एलसीडी टीवी बरामद किए हैं आरोपी को होटल के सीसीटीवी कैमरे से मिले फोटोग्राफ के आधार पर पकड़ा गया है पुलिस ने अपराध क्रमांक 332 /19 धारा 454 380 भा द वि के तहत आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा उक्त बरामदगी मे पीएसआई राकेश आरक्षक सुरेश मिश्रा आरक्षक कुलदीप की प्रमुख भूमिका रही