विद्युत वितरण निगम पर गुंडो का कब्ज़ा, कर्मचारियों से गाली गलौज व मारपीट, मामले की शिकायत करने एरोड्रम थाने पहुंचे तो स्टाफ़ ने करी अभद्रता, मीडिया कर्मियों तक को धमकाया
संदीप मिश्रा
इंदौर। इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के संगम नगर विधुत वितरण झोन पर दलालों की दादागिरी जमकर है और कोई अभी अधिकारी और कर्मचारी इनके खिलाफ आवाज उठता है तो उसके साथ अभद्र व्यवहार कर मारपीट की जाती है ऐसा ही एक मामला सामने शनिवार शाम जब क्षेत्र में रहने वाला विनोद यादव कुछ काम लेकर विधुत वितरण कम्पनी के संगम नगर झोन गया तो अधिकारियों ने उपभोक्ता के बारे में जानाकरी लेनी चाही लेकिन विनोद यादव अधिकारियों से बत्तमीजी करने लग गया वही विधुत वितरण कम्पनी के कर्मचारी चेतन के साथ मारपीट करने लग गया ।
जब विनोद यादव अपने काम के लिए अधिकारियों को अशब्द कह रहा था तब वहां पर महिला भी मौजूद था ,लेकिन दलाल विनोद यादव ने जमकर झोन पर हंगमा किया और वहां से फरार हो गया ,लेकिन जब विधुत वितरण कम्पनी के कर्मचारी एरोड्रम थाने पर शिकायत दर्ज करवाने गए तो वहां पर तैनात सन्तरी विपिन राठौर ने विधुत वितरण कम्पनी के अधिकारियों से भी अभद्रता की, और तो और सन्तरी ने जो मीडिया कर्मी कवरेज करने वहां गए थे उन्हें भी कवरेज करने से रोक दिया कहा थाने के बाहर भी मेरी परमिशन पर कवरेज करे ,फिलहल वरिष्ठ अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद विधुत वितरण कम्पनी के अधिकारियों की शिकायत पर सुनवाई हुई।
बाईट – चेतन शर्मा , कर्मचारी विधुत वितरण कम्पनी , संगम नगर झोन