सारे गधे भोपाल चले गए : आकाश विजयवर्गीय
विधायक आकाश विजयवर्गीय का बयान कहा आजकल इंदौर में नहीं मिल रहे हैं गधे सारे गधे भोपाल चले गए हैं, कमलनाथ सरकार को निशाने पर लिया बोले भोपाल के वल्लभ भवन में बैठकर तबादले कौन कर रहा है यह सबको पता। कांग्रेस को बताया गधों की सेना और राहुल गांधी को बताया गधों का सरताज।
नवनिर्वाचित विधायक आकाश विजयवर्गी विधायक बनने के बाद से ही अलग प्रकार के बयान देने में लगे हुए हैं और कुछ इसी प्रकार के प्रदर्शन भी करने लगे हैं आकाश विजयवर्गी मित्र मंडल द्वारा अग्रसेन चौराहे पर राहुल गांधी को गधा बता कर प्रदर्शन किया| नवनिर्वाचित विधायक आकाश विजयवर्गी चौराहे पर राहुल गांधी को गधा पता कर उनका एकता रूप लेकर साथ में घूम रहे हैं उनके साथ कुछ लोग नारे लगा रहे हैं राहुल गांधी गधा है साथ ही आकाश विजयवर्गी कहते हैं कि राहुल गांधी अजीब तरीके के बयान देते हैं साथ ही कहते हैं कि थाईलैंड में जाकर वह ध्यान कर रहे हैं जिस कारण उन्हें यह प्रदर्शन करना पड़ रहा है साथ ही कहा कि राहुल गांधी उन लोगों का समर्थन करते हैं जो कहते हैं भारत तेरे टुकड़े होंगे|
आकाश विजयवर्गीय
यह सब तो ठीक है विधायक जी पर इन सब से अलग हटकर जरा क्षेत्र की समस्याओं पर भी ध्यान दे दीजिए क्योंकि प्रदर्शन करने के लिए तो और भी कई लोग मौजूद है लेकिन चित्र में समस्या को हटाने के लिए ही आपको विधायक जनता ने चुना है