बीकानेर – विधायक गोविन्दराम मेघवाल 4 जून को देंगे दावत-ए-इफ्तार पार्टी
बीकानेर – हिंदू- मुस्लिम भाईचारे को आगे बढ़ाते हुए खाजूवाला विधायक गोविन्दराम मेघवाल द्वारा 4 जून को रमजान की दावत-ए-इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे उनके द्वारा सैकड़ों की संख्या में रोजेदारों का रोजा खुलवाया जाएगा। जानकारी देते हुए महामंत्री गौरव चौहान ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। क्षेत्र के सभी गणमान्य से लेकर आमजन को भी न्यौता दिया जा रहा है। कार्यक्रम में विधानसभा के सभी गांवों से रोजेदार पहुंचकर रोजा खोलेंगे। उन्होंने बताया कि रमजान बडा पाक माह है। जिसमे एक-दूसरे की खिदमत करने का बडा महत्व है। जिसको लेकर इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है।
गौरव चौहान ने कहा कि क्षेत्र में हिंदू मुस्लिम जैसा भाईचारा देश के किसी भी कोने में नहीं है। यहां के लोग एक-दूसरे के त्योंहारों को मिलजुल कर मनाते हैं। इस कडी को आगे बढ़ाते हुए रोजा इफ्तार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे दोनों समुदाय के सैकड़ों लोग शामिल होंगे। उन्होने बताया कि रमजान का मुबारक महीना यही सबक सिखाता है और नेकियां कमाने का मौका भी देता है। बुराई से बचो और अच्छाई को अपनाओ। हम अपने घर-परिवार, पड़ोसी, समाज और वतन की सोचें। ईमान को कायम रखें। असल जिंदगी को समझें। झूठ से बचें।
खाजूवाला से रामलाल लावा की रिपोर्ट