विश्वकर्मा प्रीमियर लीग 2019 का आज से हुआ आगाज
जैसलमेर – सुथार समाज की क्रिकेट प्रतियोगिता विश्वकर्मा प्रीमियर लीग 2019 का आगाज आज से रामगढ़ में विधिवत रूप से हुआ। प्रतियोगिता के उदघाटन भगवान श्री विश्वकर्मा जी की प्रतिमा पर गजरूप सागर मठाधीश श्री श्री 1008 बालभारती जी महाराज द्धारा दीप प्रज्वलित एवं पूजा अर्चना कर की गई। कार्यक्रम के दौरान वहां उपस्थित सभी अतिथियों का माला एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान सुथार समाज संस्थान जैसलमेर के अध्यक्ष हुकमाराम, गणपतराम आसदेव, सवाईलाल, खेताराम नेहड़ाई, सहित समाज के वरिष्ठजन बिरधाराम माकड़, दानमल, सूरजमल, द्धारकाराम ,रामगढ समाज अध्यक्ष गणपत माकड़ , अमृतलाल माकड़ सहित कई समाज बंधु एवं क्रिकेट प्रेमी उपस्थित रहें। अतिथियों ने कहा की खिलाड़ी खेल को सकारात्मक एवं अनुशासित रूप से खेले और इस प्रकार के आयोजनों से आपसी तालमैल बढ़ता है और ऐसे आयोजन आगे भी समाज के द्धारा आयोजित होते रहेगें। इस प्रतियोगिता में सुथार समाज की कुल 15 टीमें हिस्सा ले रही है और आज से आगामी 25 अक्टूबर तक प्रतियोगिता आयोजित होगी और रामगढ़ सुथार समाज संस्थान द्धारा इस बार की आवासीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है।
आज खेले गये उद्घाटन मैच में फ्रेंड्स क्रिकेट क्लब खींया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 39 रन बनाये और लक्ष्य का पीछा करने उतरी रामगढ़ सुपर स्टार टीम ने एक विकेट के नुकसान पर लक्ष्य प्राप्त किया । वहीं दुसरा मैच मुलाना सुपर किंग्स और विश्वकर्मा क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए जसपाल के 41 रनो के बदौलत टीम ने 88 रन बनाये और दुसरी पारी में वीसीसी की टीम 66 रन ही बना पायी और मुलाना क्रिकेट क्लब ने 14 रनो से यह मुकाबला जीत लिया। आज खेले गये अंतिम मैच में संजय बद्रर्स खुहड़ी पहले खेलते हुए निधारित 12 ओवरों में 133 रन बनाये और लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिपला टीम 66 रन ही बना पायी। आज के पहले मैच में सन्तोष, दुसरे मैच में जसपाल वहीं अंतिम मैच मे अरूण को 53 रन और 2 विकेट के चलते मैन ऑफ द मैच चुना गया। कल दुसरे दिन काफी रोमांचक मुकाबले होगें जिसमें पिछले वर्ष की विजेता टीम विश्वकर्मा सुपर स्टार प्रतियोगिता का अपना पहला मैच खेलेगी।