वीआईपी को कैसे सुरक्षा देनी है ये सीख रहे इंदौर पुलिस अकादमी में नव आरक्षक, बाकायदा नाटक का मंचन कर सिखाया जा रहा है प्रोटोकॉल
बाइट राजेश्वरी माहोनिया एडीशनल एसपी पीटीसी
इंदौर – इंदौर के पीटीसी में नव आरक्षको को एक अलग ही ट्रेनिग दी जा रही है जिसमें बताया जा रहा है कि वी वी आई पी और वी आई पी की सुरक्षा व्यवस्था किस प्रकार से की जाती है इस ट्रेनिग में सभी महिला ओर पुरुष नव आरक्षक सामिल है।
इंदौर के पी टी सी ग्राउंड में नव आरक्षा को को एक विशेष ट्रेनिग दी गई इस ट्रेनिग में 280 नव आरक्षक को ने भाग लिया जिसमें महिला पुरुष दोनों ही सामिल है ट्रेनिग का मुख्य उद्देश्य यह था कि वी वी आई पी ओर वी आई पी की सुरक्षा व्यवस्था किस प्रकार से की जाती है जिसमें एक नाटक के मंचन के तहत समझाया गया इसमें वी वी आई पी ओर वी आई पी पुलिस के नव आरक्षक ही बने जिसमें बाकायदा कार्केट निकाला गया वहीं एक मंच बनाया गया जिसमें पुलिस के जवानों डयूटी की ओर कहा किस के लिए व्यवस्था बनाई गई हैं उसके आधार पर डियुटी करते जवान दिखाई दिए गए मीडिया वी आई पी साथ ही महिला पुरुष की बैठने की व्यवस्था केसे की जाती है यह भी बताया गया ये पूरी ट्रेनिग पीटीसी ग्राउंड में ही की गई।