Exclusive NewsMadhya Pradesh
वीके सिंह मध्य प्रदेश के नए DGP
भोपाल। अभी मिली भोपाल संवादाता से ताज़ा जानकारी के अनुसार 1984 बैच के आईपीएस अफसर श्री वीके सिंह को मध्य प्रदेश का नया DGP घोषित किया गया है। आपको बता दे की पिछले साल अक्टूबर माह में वर्तमान DGP श्री ऋषि शुक्ला जी की तबियत ख़राब होने की वजह से विजय कुमार सिंह साहब को ये चार्ज दिया गया था , तभी से अटकलों का दौर शुरू हो गया था की अगले DGP यही होंगे