वृद्ध को चाकू मारने वाले दो गिरफ्तार, उसमें से दो नाबालिग, हीरानगर क्षेत्र में किया था हमला
● *इंदौर* ●
● *दिनांक 29 मई 2020*●
● *वृद्ध पर चाकुओं से सरेराह जानलेवा हमला करने की सनसनीखेज घटना करने वाले अज्ञात आरोपियों का हुआ खुलासा।*
*हीरानगर पुलिस द्वारा 02 नाबालिगों सहित 03 आरोपी किए गिरफ्तार ।*
*आरोपियों से घटना में प्रयुक्त 02 चाकू भी बरामद करने में मिली सफलता।*
दि 20/5/2020 को थाना हीरा नगर क्षेत्र अंतर्गत गौरी नगर में खातीपुरा रोड पर 65 वर्षीय वृद्ध गणेश मुकाती नि गौरी नगर पर 02 अज्ञात युवकों द्वारा सरेराह चाकुओं से हमला कर प्राणघातक चोटें पहुंचाई थी जिस पर थाना हीरा नगर में अप क्र 458/20 धारा 307/34 भादवि का प्रकरण कायम किया गया था।
उक्त सनसनीखेज घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस महानिरीक्षक इंदौर जोन इंदौर श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उपमहानिरीक्षक (शहर )इंदौर श्री हरिनारायण चारी मिश्र द्वारा हीरानगर पुलिस को प्रकरण की गहन विवेचना कर आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे । उक्त तारतम्य में पुलिस अधीक्षक इंदौर (पूर्व ) श्री मो. यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन एवं अति पु अधी.जोन 3 इंदौर (पूर्व) श्री शशिकांत कनकने व नपुअ परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के दिशा निर्देशन में थाना हीरानगर पुलिस द्वारा प्रकरण की लगातार एवं गहन विवेचना की जाकर घटना घटित करने वाले अज्ञात 02 आरोपियों का पता उठा कर उन्हें गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए घटना घटित करने वाले आरोपी शिवाजी परमार पिता लल्लू राजा उम्र 18 साल नि ग्राम लालोन जिला ललितपुर (उ प्र) हाल – भोलेनाथ कॉलोनी,इंदौर सहित उसके एक अन्य 17 वर्षीय नाबालिग साथी को गिरफ्तार कर लिया है व उनसे घटना में प्रयुक्त 02 चाकू जप्त कर लिए गए हैं।
आरोपियों से हुई पूछताछ में उनके द्वारा यह तथ्य बताये कि घटना के पीड़ित गणेश मुकाती द्वारा आरोपी शिवाजी को अपने घर के ओटले पर बिना कारण बैठने और थूकने को लेकर एक – दो बार डांटने और गाली गलौज करने के कारण आरोपियों ने गणेश मुकाती को सबक सिखाने की नीयत से घटित घटित की।
आरोपियों के एक अन्य 17 वर्षीय नाबालिग साथी को भी आरोपियों के साथ घटना की योजना बनाने और पीड़ित की गतिविधियां बताने के आरोप में धारा 120B भादवि में गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी शिवाजी परमार एवं 02 अन्य नाबालिगों को आज सक्षम न्यायालय में पेश किया जा रहा है।
उक्त कार्यवाही मे थाना हीरानगर के उनि संजय धुर्वे, सउनि दिनेश अवासिया, प्र आर पंकज राजावत,आर महेंद्र सिंह,आर अजीत यादव आर सुनील बाजपेई एवं थाना हीरा नगर में लॉकडाउन अवधि में ड्यूटी कर रहे सीआरपीएफ के आरक्षक विनोद पवार की सराहनीय भूमिका रही है।