वेलोसिटी चौराहे पर लूटपाट करने वाले गिरोह खजराना पुलिस की गिरफ्त में
प्रीतम सिंह ठाकुर थाना प्रभारी
इंदौर खजराना पुलिस ने बंदूक की नोक पर लूट पाट करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को किया गिरफ्तार पकड़े गए आरोपियों से एक पिस्टल सहित लूटा हुआ माल किया बरामद।
मामला खजराना थाना क्षेत्र के वेलोसिटी चौराहा पर पिस्टल से धमकाते तीन बाइक सवार बदमाशो ने एक राहगीर की अपना निशाना बनाकर मोबाइल और पर्स लूट कर फरार हो गए थे पीड़ित की शिकायत के बाद घटना पर पहुंची पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया फुटेज के आधार पर बाइक पर लिखे लव यू मां से तीनों आरोपियों की पहचान कर ली गई जिसके बाद पुलिस ने बर्फानी धाम के पास तभी देखा तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया पुलिस गिरफ्त में आरोपी चिंटू अनिल और जितेंद्र से एक देशी पिस्टल सहित लूटा हुए मोबाइल फोन और पर्स भी बरामद कर लिया गया है बताया जा रहा है गिरोह का मुख्य सरगना अनिल बार पूर्व में भी कई अपराधिक मामले दर्ज हैं पुलिस पकड़े गए तीनों आरोपियों से शहर में अन्य और भी वारदातों के मामले में पूछताछ की जा रही है जल्द ही और भी कई बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।