व्यापारी को पैसे लेने ऑफिस बुलाया फिर उसी की बीवी के सामने मार दी गोली, छोटी ग्वालटोली क्षेत्र में गोलीकांड
इंदौर के ग्वालटोली थानां क्षेत्र स्थित मधु मिलन चोराहै के पास बने इंदोर ट्रेड सेंटर में उस समय अफरा तफरी मच गई जब ट्रेड सेंटर में कपिल जायसवाल लोहा व्यपारी ने उसके साथी व्यपारी शैलेन्द्र वर्मा को आज अपने ऑफिस बुलाकर पैसे देने की बात कही और विबाद होने के बाद कपिल ने शैलेन्द्र को गोली मार दी और मौके से भाग गया मोके पर शैलेंद्र की पत्नी भी मौजूद थी जो अपने पति को घायल हालात में लेकर पास के अस्पताल पहुँचि थी घायल शैलेंद्र की पत्नी ने आरोप लगाया है कि उनको कपिल जायसवाल से लोहे का माल देने के एवज में 21 लाख रुपए लेना थे जो आज कपिल ने अपने आफिस बुलाकर पैसे देने की बात कहि ओर एक दम से गोली मार दी गोली शैलेंद्र को पेट के साइट में लगी है वही पुलिस पूरे मामले में परिजनों के बयान ले रही है वही घटना स्थल से फुटेज पुलिस निकला रही है वही जिस कपिल नामक व्यक्ति ने गोली मारी है उस्की शहर के बायपास पर एक नामी होटल भी बतलाई जा रहि है वही पुलिस गोली मारने वाले कि तलाश में जुट गई है
बाईट। पत्नी
बाईट। थानां प्रभारी ग्वालटोली