इंदौर
व्यापारी से लूट कि घटना हो गई थी सीसीटीवी में कैद, साफ दिख रहा था कि कैसे बेरहमी से बैग छीन भाग रहे थे बदमाश, उसी फुटेज की मदद से मात्र 48 घंटे में पकड़े गए लुटेरे
बाईट – रुचि वर्धन मिश्र , एसएसपी , इन्दौर
इंदौर – इन्दौर में लूट की वारदात को अनंफ देने वाले दो आरोपीयो को पुलिस ने गुड़गांव से गिफ्तार कर लिया है बता दे इन्दौर के भवरकुआ थाना क्षेत्र के एक व्यापारी से दो आरोपीयो ने दो लाख रुपये की लूट की वारदात को अंजाम दिया था और यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई , जिसमे दोनो आरोपी वारदात को अंजाम देते नजर आ रहे है अतः उस पूरी ही वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी लुटे हुए पेसो से अय्याशी करने के लिए गुड़गांव चले गए थे । अतः इस पूरे ही मामले की जनाकारी जब पुलिस को लगी तो पुलिस ने दोनो आरोपीयो को गिफ्तार कर लूट की वारदात को अंजाम देकर लुटे दो लाख रुपये भी जब्त कर लिए ,फ़िलहाल पकड़े गए आरोपीयो से पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है।