इंदौर
शटर उचका कर एमजी रोड स्थित कपड़ा शोरूम से सवा लाख के कपड़े चोरी
इंदौर – इंदौर में लगातार चोरी की घटना बढ़ती ही जा रही हैं जहां बदमाश पुलिस की गश्त को एक बड़ी चुनौती देते हुए नजर आ रहे हैं वहीं फिर ऐसे ही चोरी की घटना एमजी रोड थाने के ठीक सामने कुछ मीटर दूरी पर ही एक कपड़े की दुकान को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाते हुए दुकान की शटर उचकाकर दुकान के अंदर से गल्ले में रखे ₹1 लाख 20000 नगदी और एक लाख से ज्यादा कपड़े का माल चुरा कर भाग खड़े हुए जब चौकीदार ने आज सुबह कुछ कपड़े बाहर देखे तो दुकान मालिक को सूचना दी दुकान मालिक ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम की शिकायत दर्ज करवाई है चोर दुकान के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरा के तार भी तोड़ गए फिलहाल में अब एमजी रोड पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
बाईट – दुकान मालिक