Madhya Pradesh
शराब के नशे में, और पीने के लिए पैसे न मिलने पर, महिला ने लगा ली फांसी : विजयनगर की घटना
मुकेश , परिजन , मृतक
ओंकारसिंह कुशवाह , जांच अधिकारी , विजय नगर थाना
इंदौर में आत्महत्याओं के दौर लगातार जारी है ऐसा ही एक मामला सामने आया इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र में जहा एक महिला ने शराब के नशे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।
इंदौर के विजय नगर थाना क्षेत्र के भमोरी में रहने वाले बबली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली बबली के परिजनों का कहना है कि वह शराब पीने की आदि थी और घटना वाली रात भी उसने शराब जमकर पी वही ज्यादा नशा होने के बाद फिर से वह शराब पीने के लिए रूपये माग रही थी लेकिन परिजनों ने रूपये देने से मना कर दिया जिसे आहत होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली फिलहाल मृतक बबली के छः बच्चे थे वही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।