शराब पीने से मना किया तो ढाबा संचालक और उसके स्टाफ को दौड़ा दौड़ा कर पीटा, बेटमा क्षेत्र की ये घटना हूबहू हो गई कैमरे में कैद
बाईट – घायल युवक
इंदौर – इन्दौर के बेटमा थाना क्षेत्र के कलारिया गाव में एक ढाबा सञ्चालक को ग्रामीणों ने जमकर पीटा , बता दे इन्दौर से तकरीबन तीस किलोमीटर दूर कलारिया गाव में इंदोर के रहनेवाले कुछ युवक ढाबा संचालित करते है अतः वह पर युवको के द्वारा शराबखोरी पूरी तरह से बन्द कर रखी है लेकिन ग्रामीणों के द्वारा वहां आकार शराबखोरी की जा रही है इसका ढाबा सञ्चालक ने विरोध किया तो ग्रामीणों ने जमकर युवको को पिट दिया, ग्रामीणों के द्वारा मारपीट की घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई , सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है कि किस तरह से ग्रामीण ढाबा सञ्चालक को पिट रहे है तकरीबन एक से डेढ घण्टे तक ग्रामीणों के द्वारा वहां पर ढाबा सञ्चालक के द्वारा मारपीट की गई । वही ढाबा सञ्चालक ने पूरे मामले की शिकायत बेटमा थाने पर भी की लेकिन पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद भी कोई करवाई नही की गई , वही ढाबा सञ्चालक का कहना है ग्रामीणों का बीजेपी और कांग्रेस दोनो पार्टियों के नेताओ से काफी घनिष्ठा है जिसके कारण पुलिस ने अभी तक मारपीट करने वाले पर कोई करवाई नही की ।