शहर के नए डीसीपी ने चार्ज संभालते ही ली अपने क्षेत्र के थाना प्रभारियों की बैठक, चोरी की घटनाएं रोकने पर रहा फोकस
इंदौर में पुलिस कमिश्नरी लागू होने के बाद शहर में आए नवागता डीसीपी अपने अपने झोन का चार्ज सँभालने के बाद अपने अपने थाना प्रभारियों की बैठके लेकर थानों के कार्यो से लेकर वह के गुंडे बदमाशों की जानकारी जुटाने में लग गए हे। झोन एक के नवागत डीसीपी सम्पत उपाध्याय ने भी अपने झोन में आने वाले सभी थानों के प्रभारियों के साथ बैठक ली जिसमे मुख्य रूप से बढ़ती चोरी चैन स्नेचिंग जैसी घटनाओ पर डीसीपी ने ऐसी घटनाओ पर रोक लगाने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए हे।
झोन एक के डीसीपी सपंत उपध्याय के बतलाया की सभी थाना प्रभारियों की एक बैठक लेकर थाना क्षेत्रों के अपराधों की समीक्षा की वही बढ़ती चोरी चेन स्नेचिंग वाहनों की चोरी ऐसी घटनाओ पर कैसे रोक लगाया जाए इस को लेकर भी चर्चा खास तोर पर बायपास पर बनी कालोनियों में होने वाले चोरी की घटनाओ पर भी रोक लगाने के लिए पुलिस रहवासियो से बात कर कैमरे लगवाने का फोकर कर रही हे वही कोई भी जानकारी आमजन पुलिस से कोई जानकारी हो तो कैसे शेर कर सके इन सभी बिन्दुओ पर डीसीपी ने प्लान तैयार किया हे डीसीपी ने अपने अधिकारियो को निर्देश दिए हे की जो अपराधी पहले भी वाहनों की चोरी यह अन्य कोई घटनाओ में शामिल रहे हो उनका डाटा तैयार कर उन पर नजर रखी जाए वही जो अपराधी हाल ही में घटनाओ को अंजाम देने में लगे हे उनकी धरपकड़ जल्द से जल्द की जाए ताकि अपराधों पर रोक लग सके।