शहर में खुलेआम बिक रही गांजे की पुड़िया का तिलिस्म टूटा : इंदौर पुलिस ने 21 किलो अवैध गांजे के साथ बड़ा गिरोह पकड़ा, शहर के युवाओं को पुड़िया में सप्लाई करते थे गांजा
इदौर – नशा खोरी के विरुध्द चलाये जा रहे अभियान के तहत् इन्दौर पुलिस एक बड़ी कार्यवाही करते हुवे 7 बदमाशो को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है, पुलिस ने आरोपीयो से कुल 21 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है, आरोपी गांजे की छोटी छोटी पुड़िया बनाकर शहर में सप्लाई करते थे ।
इन्दौर में अवैध मादक पदार्थ के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान ऑपरेशन प्रहार के तहत इन्दौर की तेजाजी नगर थाना ने 7 अरोपियो को अवेध मादक पदार्थ गांजे के साथ गिरफ्तार किया है, दरसअल पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि खंडवा रोड उमरीखेडा इंदौर की शिव रेसीडेंसी कालोनी के पास खुले पडे मैदान पर कुछ संदिग्ध व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा लेकर आये है तथा गांजा की पुडिया बनाकर इंदौर में बेचने की फिराक में है ।
सूचना पर पुलिस टीम ने मुखबिर के बताये स्थान पर पहुंच कर दबिश दी और संदिग्ध बदमाशों को गिरफ्तार किया, पूछताछ में अरोपियो ने अपना नाम मोहन सिंह,सुरेश,संतोष,बोंदर सिंह, कनसिंह चौहान,मंशाराम और जीवन बताया।
बदमाशों की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से कुल 21 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा तथा लोहे की तराजू ,बांट व पैकिंग की प्लास्टिक थैलियां मिली जिसे पूलिस ने जप्त किया है, आरोपियो के खिलाफ थाना तेजाजी नगर इंदौर नेअपराध क्रमांक 28/2022 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
अब तक की पूछताछ में पाया गया कि सभी आरोपी गांजे का बडे स्तर पर कार्य करते हैं जो जिला खरगोन व धार के जंगलों से खरीद कर शहर में अपनी पहचान छुपाकर बेचने का लंबे समय से अवैध व्यापार कर रहे हैं जिनसे व्यवसायिक मात्रा का गांजा 21 किलो जप्त किया गया है ।