शहर में गांजे की तस्करी करने वाले 02 आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में।
इंदौर शहर में गांजे की तस्करी करने वाले 02 आरोपी क्राईम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में। · आरोपीगण जिला धार, व देवास से आकर इंदौर में करते थे गांजा सप्लाय। · दोंनों आरोपियों से करीबन 01 लाख रूपये कीमत का अवैध गांजा हुआ बरामद।
इन्दौर-दिनांक 09 फरवरी 2019- पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व्दारा शहर मे अवैध मादक पदार्थों की खरीदी-ब्रिकी करने वाले आरोपियों तथा तस्करों पर अंकुश लगाने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के लिये इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुखयालय) इंदौर श्री मो0 यूसुफ कुरैशी के मार्गदर्शन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक क्राईम ब्रांच श्री अमरेन्द्र सिंह व्दारा क्राईम ब्रांच की समस्त टीम प्रभारियों को इस दिशा में प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समुचित निर्देश दिये गये थे।
क्राईम ब्रांच की टीम को मुखबिर तंत्र के माध्यम से सूचना मिली थी कि जूनी इन्दौर थाना क्षेत्र में सोहराब नामक व्यक्ति एक सफेद रंग की प्लास्टिक के थैले में गांजा लेकर लोहामंडी से होता हुआ देवश्री के पास किसी अज्ञात व्यक्ति को अवैध रूप से गांजे की सप्लाई देनेनिकला है। उपरोक्त प्राप्त सूचना पर क्राईम ब्रांच की टीम ने थाना- जूनी इन्दौर पुलिस के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुये, मुखबिर के बताये अनुसार क्षेत्र में निगरानी रखकर एक व्यक्ति को पकड़ा जिसने अपना नाम सोहराब उर्फ सौरभ पिता ईड़ा पटेल उम्र-38 वर्ष निवासी-ग्राम गुणावद, शांतिनगर मोहल्ला, थाना-सादलपुर जिला-धार का होना बताया। आरोपी सोहराब की तलाद्गाी लेने पर उसके पास थैले में हरे रंग का तीव्र गंध वाला गांजा जैसा पदार्थ रखा हुआ था, जिसका परीक्षण करने पर उक्त पदार्थ गांजा होना पाया गया। आरोपी सोहराब के कब्जे से लगभग 2 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद किया, जो कि आरोपी का कृत्य धारा-8/20 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पाया जाने से आरोपी के विरुध्द थाना-जूनी इन्दौर मे अपराध क्रमांक-71/19 धारा-8/20 स्वापक औषधि और मनःप्रभावी पदार्थ अधिनियम 1985 का पंजीबध्द किया गया है।