शहर में गुंडा अभियान का शंखनाद, 8 गुंडो को थाना बाणगंगा ने किया गिरफ्तार
इंदौर। क्षेत्र में गुण्डे के विरुद्ध कार्यवाही हेतु विशेष अभियान चलाया जिसमे पुलिस थाना बाणगंगा की टीम द्वारा कार्यवाही कर 8 बदमाशो को तथा 02 बाल अपचारियों गिरफ्तार किया गया जिसमें तीन आरोपीगण के विरुद्ध अवैध शराब 60 लीटर मय आटो रिक्शा के जप्त कर गिरफ्तार किया , वहीं पृथक-पृथक मामलों में एक गुंडे से एक धारदार चाकू जप्त कर गिरफ्तार किया गया तथा आर्म्स एक्ट का अपराध कायम किया गया है साथ ही अन्य मामलें में दो बाल अपचारी जो खटकेदार धारदार चाकू तथा धारदार छुरा लिये घुमते पाये जाने से आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया है गिरफ्तार किया गया है ।
साथ ही 4 गुंडों के विरुद्ध धारा 151, 107,116(3) जा.फौ.के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाकर बदमाशों को बाउण्ड ओव्हर कराया गया ।
थाना बाणगंगा पुलिस द्वारा बदमाश—-
कन्हैया उर्फ कान्हा चौहान,उम्र 27 साल,नि. सुंगधानगर इंदौर
2- राकेश पिता हीरालाल कुमारिया,उम्र32 साल,नि.न्यु राम नगर इंदौर
3- संजु पिता गुलाबसिंह चौहान,उम्र-22 साल,नि. बजरंगपुरा इंदौर
उक्त आरोपीगण के विरुद्ध अपराध क्र.881/19,धारा 34(2)म.प्र.आबकारी अधि.का कायम किया गया है ।
संतोष पिता पातीराम,उम्र26 साल,नि. महाराणा प्रताप नगर इंदौर
उक्त आरोपी के विरुद्ध अपराध क्र.879/19,धारा 25 आर्म्स एक्ट पंजीबद्ध किया गया है ।
मुकेश पिता गणपतलाल चौहान,उम्र 40 साल,नि. सुंदर नगरइंदौर
भुपेन्द्र उर्फ भेय्यु पिता शंकरलाल कश्यप,उम्र 30 साल,नि. 160 कुम्हारखाडी इंदौर
अनिल पिता शिव शुक्ला,उम्र 25साल, नि. 149 कुम्हारखाडी इंदौर
धर्मेन्द्र पिता नारायण जायसवाल,उम्र30 साल,नि. महेश यादव नगर इंदौर
को धारा 151 जा.फौ. के अंतर्गत गिरफ्तार किया जाकर बदमाशो के विरुद्ध धारा 151, 107,116(3) जा.फौ.के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जाकर बदमाशो को बाउण्ड ओव्हर कराया गया ।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बाणगंगा इन्द्रमणि पटेल व थाना बाणगंगा की टीम का योगदान रहा ।