शहर में जगह जगह निकला फ्लैग मार्च, देर शाम मल्हारगंज, सदर बाजार, पलासिया और संयोगितगंज में निकला मार्च, पूरी टीम की बदली वर्दी, खाकी की जगह नीली
दिनांक 21 मई को शहर के विभिन्न क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकला, जहां एक फ्लैग मार्च तो पलासिया, संयोगितागंज से निकला तो दूसरा शाम 6:00 से 8:00 बजे निकाला गया जिसमें अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज़ोन टू मनीष खत्री, थाना प्रभारी मल्हारगंज संजय मिश्रा, थाना प्रभारी सदर बाजार अजय वर्मा, आरएफ के बल ने भाग लिया ।
फ्लैग मार्च राज मोहल्ले चौराहे से आरंभ होकर , राजमोहल्ला हरिजन बस्ती, इंदिरा नगर ,अंतिम चौराहा, कैलाश मार्ग ,मल्हारगंज, धान मंडी , कड़ाबीन , जिंसी हाट मैदान, टोरी कॉर्नर ,छिपा बाखल , हनुमान जूना पीठा ,इमली बाजार , कमाठीपुरा ,मल्हार आश्रम ,मामा भांजा की दरगाह सांदीपनि स्कूल से सदर बाजार थाना पहुंचकर समाप्त हुआ , क्षेत्रीय जनता द्वारा तालियां बजाकर फ्लैग मार्च का स्वागत किया गया अधिकारी कर्मचारियों द्वारा नागरिकों को लॉक डाउन का पालन करने बाबत एवं मास्क पहनने की हिदायत दी गई।