शहर में देर रात अनूप सिनेमा के पास चकुबाज़ी में युवक गंभीर घायल, एमआईजी पुलिस ने दर्ज किया मामला
राहुल बिलवारे प्रत्येक दर्शी
इंदौर में आए दिन चाकूबाजी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है, कुछ ऐसा ही मामला एमआईजी थाना क्षेत्र के अनूप सिनेमा चौराहे का है, जहां एक अज्ञात बदमाशों द्वारा एक युवक पर जानलेवा हमला किया, इसके चलते युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे तत्काल उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में कराया गया है।
मामला देर शाम एमआईजी थाना क्षेत्र के अनूप सिनेमा चौराहे पर अमन नामक युवक पर अज्ञात बदमाश ने धारदार हथियारों से हमला कर घायल कर दिया, बताया जा रहा है अमन अपनी गाड़ी पर बैठा हुआ था, इसी दौरान मामूली बात से अज्ञात युवक का 1 से विवाद हुआ और उसके बाद बदमाश ने धारदार चाकू निकालकर अमन पर जानलेवा हमला कर दिया, घायल अवस्था में तत्काल अमन को उपचार के लिए एम वाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही है, वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात बदमाश की तलाश शुरू कर दी है।