शहर में बंद पड़े सैलून तो इंदौर जेल में सर मुंडे, एक कैदी ने दूसरे को किया गांजा, कहां से आए कैदियों के पास बाल काटने के लिए केंची उस्तरा ? जांच कर रहा जेल प्रशासन
इन्दौर : इन्दौर में जहा एक और कोरोना से जूझ रहा है वही अलग अलग मामले भी रोजना समाने आ रहे है ऐसा ही एक मामला सामने आया इंदौर की जिला जेल में जहा दो कैदी आपस मे लड़े और उसके बाद एक कैदी ने दूसरे कैदी के बाल काट दिए ,वह मामला सामने आने के बाद जेल प्रबन्धक मामले की जांच में जुटा हुआ है।
घटना इन्दौर की जिला जेल में कैदियों के बीच विवाद हुआ बता दे धोखाधड़ी मामले में जेल में बंद कैदी के साथ जेल के अंदर बन्द कैदियों ने मारपीट की वही कैदियों ने मिलकर जेल में बन्द कैदी को गंजा भी किया , बता दे जेल में बन्द अर्जुन त्यागी ने अन्य कैदियों के साथ मिलकर धोखाधड़ी के मामले में बन्द बंदी के बाल काट दिए, वही घटना के बाद पीड़ित का परिवार जेल अधीक्षक से मिलने पहुँचा,वही दूसरी ओर मामला सामने आने के बाद जेल प्रबन्धक पूरे मामले की जांच में जुटा हुआ है।
बता दे जिला जेल में पहली बार इस तरह की घटना सामने आई है और जेल अधीक्षक ने भी जांच के बाद सख्त कदम उठाने की संदेश दिए है ।