शहर से 5 बच्चों के गायब होने की सूचना नें मचाया हड़कंप, पुलिस ने तत्परता से ढूंढ निकाले पाचों नौनिहाल
इंदौर- 30 जुलाई 2019- पुलिस थाना द्वारकापुरी पर कल दिनांक 29 जुलाई 2019 को रात्रि करीब 10:00 बजे डायल हंड्रेड पर मिसिंग चाइल्ड का इवेंट प्राप्त हुआ, जिस पर तत्काल थाना प्रभारी द्वारकापुरी द्वारा कॉलर के मोबाइल पर बात की गई, तो पता चला की ऋषि पैलेस से 5 बच्चे जो बाहर खेल रहे थे, कहीं चले गए हैं जिन्हें शाम 5:00 बजे से जोड़ा जा रहा है पांचों बच्चों की उम्र 10 वर्ष से 13 वर्ष के बीच है।
5 बच्चों के एक साथ घूमने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया व जिले के समस्त थाना पर 5 बच्चे घूमने के संबंध में कंट्रोल रूम के माध्यम से प्रसारण कराया गया तत्पश्चात थाने पर उपलब्ध बल की अलग अलग टीम तैयार कर अलग-अलग दिशाओं में बच्चों की पता रस्सी हेतु रवाना किया गया स्वयं थाना प्रभारी व सीएसपी भी मौके पर पहुंचे तथा बच्चों को अंतिम बार खेलते हुए जिस स्थान पर देखा गया था, उसके आसपास पतारसी की जा रही थी। इसी दौरान उप निरीक्षक नरेंद्र कुमार की टीम को उक्त पांचों बच्चे फूटी कोठी से रंजीत हनुमान मंदिर के बीच रास्ते में आते देखें तब उनि नरेंद्र कुमार द्वारा बच्चों को तत्काल सुरक्षा में लेकर अवगत कराया गया और उन्हें थाने लेकर आए तथा बच्चों को सही सलामत उनके परिजनों को सुपुर्द किया गया साथ ही हिदायत दी गई कि, मासूम बच्चों को इस तरह अकेला ना छोड़ें और उनका ध्यान भी रखें।
इस तरह द्वारकापुरी पुलिस की सक्रियता एवं तत्परता पूर्ण कार्रवाई से 5 मासूम बच्चे उनके परिजनों को सही सलामत प्राप्त हुए।