शहीद सागरमल गोपा के 73 वें बलिदान दिवस पर भावपूर्ण श्रृद्धांजलि अर्पित
जैसलमेर। जैसाणे के सपूत अमर शहीद सागरमल गोपा का 73वां बलिदान दिवस समारोह पूर्वक मनाकर भावपूर्ण श्रृंद्धाजलि अर्पित की गई। राकेश गोपा ने बताया कि गुरूवार को प्रातः 8.30 बजे गड़ीसर प्रोल स्थित शहीद गोपा के शहीद स्मार्क पर आयोजित समारोह में पूर्व विधायक गोरधन कल्ला ने सागर मल गोपा द्वारा देश की स्वतंत्रता के लिए दिए गए बलिदान को जैसलमेर का गौरव बताया।
जिला प्रमुख अंजना मेघवाल ने शहीद सागरमल गोपा के जीवन भर देश की आजादी।
के लिए अंग्रेजी हुकुमत से लड़ाई लड़ी और उनकी बदोलत ही आज हम सभी
आजादी का जीवन जी रहे है। वरिश्ठ साहित्यकार दीनदयाल ओझा ने शहीद गोपा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे युवा काल से ही देश की स्वंतत्रता के लिए ।
आलेख व कविताएं प्रसारित कर पूरे क्षेत्र के लोगों में आजादी के लिए अलख जगाई।
कार्यक्रम के शुरूवात में उपस्थित सभी अतिथियों द्वारा गोपाजी की प्रतिमा पर माला
पहनाकर पुश्पांजलि भेंट की और दो मिनिट का मौन रखकर श्रृंद्धाजलि अर्पित की।