शातिर नकबजन गिरफ्तार, आठ लाख का सोना चांदी बरामद, इंदौर की किशनगंज पुलिस की कार्यवाही
बाईट – रुचि वर्धन मिश्र, एसएसपी, इंदौर
इंदौर – इंदौर किशनगंज पुलिस ने नकबजनी की वारदात को अंजाम देने वाले एक बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है आरोपी सुने घरों के ताले चटका कर नकबजनी की वारदात को अंजाम देता था आरोपी के पास से सोने चांदी के गहने सहित 8 लाख का माल बरामद किया है।
तस्वीरों में नजर आ रहा यह आरोपी है पिंटू भवर मूल रूप से धार जिले के टांडा में रहने वाला यह बदमाश किशनगंज थाना क्षेत्र में लगातार नकबजनी की वारदात को अंजाम दे रहा था लंबे समय से पुलिस इसे तलाश थी कर रही थी वहीं मुखबिर की सूचना के आधार पर आरोपी को आज गिरफ्तार कर लिया गया आरोपी के पास से नकबजनी में लूटा गया सोने चांदी के गहने सहित 8 लाख का माल बरामद किया है वहीं आरोपी पर धार थाना क्षेत्रों में कई लूट व नकबजनी के मामले भी दर्ज हैं फिलहाल पुलिस इस आरोपी से पूछताछ कर रही है।