शादी का झांसा देकर युवती से बनाए संबंध, जब शादी का बना दबाव तो चुपचाप भागा विदिशा, इंदौर की बाणगंगा पुलिस ने रेप के सनसनीखेज मामले में किया आरोपी को गिरफ्तार
इन्दौर – दोस्ती प्यार और फिर दुष्कर्म, जी हां इंदौर में दुष्कर्म के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, ताजा मामला इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के गोविंद नगर खारचा में सामने आया है.
दरअसल एक युवती ने बाणगंगा थाना पुलिस को शिकायत दर्ज कराई है कि एक युवक ने पहले उससे दोस्ती की फिर प्यार के जाल में फसाया उसके बाद उसके घर में घुसकर जबरदस्ती संबंध बनाए जब युवती ने इसका विरोध किया तो युवक ने युवती को शादी का झांसा दिया और उसके बाद कई महीने तक युवती के साथ संबंध बनाता रहा, जब युवती ने शादी का दबाव बनाया तो युवक ने शादी से इंकार कर दिया और अपने गांव विदिशा भाग गया.
युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी जितेंद्र राजपूत को गिरफ्तार कर लिया है आरोपी मूलतः विदिशा का रहने वाला है और इंदौर में आकर कुछ महीनों से मजदूरी कर रहा था और युवती के द्वारा शादी का दबाव बनाने के बाद इंदौर छोड़कर विदिशा भाग गया था जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बाईट – निधि मित्तल,जांच अधिकारी