Madhya Pradesh
शादी में नाचने की बात को लेकर चकुबाज़ी : अज़ादनगर की घटना
गोकुलदास, परिजन
इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में शादी समारोह में नाचने को लेकर मामूली से विवाद में सब्जी मंडी में काम करने वाले युवक पर धारदार हथियार से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया जिन्हर देर रात एमवाय हॉस्पिटल इलाज के लिए लाया गया।
इंदौर के आजाद नगर थाना क्षेत्र स्थित शादी समारोह में ढोलक की थाप पर एक ही पक्ष के कुछ लोगों में नाचने की बात को लेकर विवाद हो गया विवाद इतना बढ़ गया कि कुणाल नामक युवक पर वही नाच रहे युवकों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया जिसमें कुणाल गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे तुरंत परिजन m.y. हॉस्पिटल लेकर आए हैं जहां उसका इलाज जारी है पूरे मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।