Jannah Theme License is not validated, Go to the theme options page to validate the license, You need a single license for each domain name.
Madhya Pradesh

शादी में माँ बाप का ध्यान भटका तो ढाई साल की बच्ची हुई गायब, मानपुर पुलिस ने पूरी ताकत झोंक दी तो 24 घंटे में मिली

इंदौर-दिनांक 16 मई 2019- पुलिस थाना मानपुर पर दिनांक 14.05.2019 की रात 23.50 बजे बजे फरियादी श्याम पिता विक्रम गिरवाल जाति भील उम्र 27 साल निवासी झाबरी थाना मांडव जिला धार का थाने पर अत्यंत दुखी एव व्यथित होकर अपने साथ अपनी पत्नी लक्ष्मी , व अन्य परिवारजनों के साथ उपस्थित हुआ,उसके द्वारा बताया गया कि वे ग्राम झाबरी मांडव के रहने वाले है औऱ सपरिवार अपनी साली की शादी की खरीददारी करने के लिये मानपुर कस्बे मे आये थे । जो कि वे सभी मानपुर सदर बाजार मे खरीददारी करते हुए बर्तन की दुकान पर बर्तन खरीदने लगे करीबन 17.30 बजे शाम को उनका ध्यान बच्ची पर गया जो बच्ची को वहा ना पाकर समस्त परिवारजन घबरा गये और बाजार मे जैसे ही बच्ची की अपहरण की चर्चा फैली अफरा तफरी मच गई। मानपुर कस्बे के लोग यह स्वीकार नही कर पा रहे थे कि मानपुर कस्बे मे भी बच्ची के अपह्रत की घटना हो सकती हे। इस पर कुछ समझदार दुकानदारो ने उन्हे बच्ची को एक बार पूरे बाजार मे ढूंढ लेने की हिदायत एवं मदद की एवं परिवारजनो को सलाह दी की आप सभी तत्काल पुलिस को सूचित करे एवं थाने पर ले आये। बच्ची के पिता की ओर से तत्काल थाने पर एफ.आई.आर.न.145/2019 धारा 363 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
थाना प्रभारी श्रीमती सविता चौधरी द्वारा बच्ची के अपहरण की घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए बच्ची के अपहरण की सूचना समस्त वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई। थाना प्रभारी तत्काल स्वयं मौके पर उपस्थित हुई एवं बच्ची के अपहरण घटना को चुनौती के रूप मे स्वीकर कर पुलिस के द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ हर संभव प्रयास करते हुये शीघ्रातिशीघ्र बच्ची को ढूंढने का टारगेट सेट किया ।
घटना स्थल पर आते ही समस्त वरिष्ठ अधिकारीयो एवं थाना प्रभारी मानपुर द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचि वर्धन मिश्र एवं पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री सूरज वर्मा को प्रकरण मे अब तक के तथ्यो से अवगत कराया गया, जिस पर उन्होंने ढाई साल की बच्ची की अपहरण की घटना की गंभीरता को देखते हुये तत्काल बच्ची की तलाश करने हेतु महत्वपूर्ण निर्देश प्रदान किये गये। उक्त निर्देशो के पालन मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात श्री धर्मराज मीणा व एसडीओपी महू श्री विनोद शर्मा द्वारा चार टीमो का गठन किया एवं सभी को अलग-अलग कार्य सौपे गये। थाना प्रभारी को हमराह लेकर लगातार पतारसी करने हेतु विस्तृत अभियान प्रारंभ किया आने जाने वाले रास्तो के सी.सी.टी.वी.फूटेज खंगालना प्रारंभ किया रात भर की मेहनत स्वरूप सी.सी.टी.वी.फूटेज के आधार पर एक महिला बच्ची का हाथ पकड कर बस स्टेण्ड तरफ जाती हुई दिखाई दी, जिसके स्वयं के साथ भी एक बच्चा जो कि 7-8 वर्ष का है दिख रहा था एवं उसके आगे पीछे भी 3-4 महिलाए नजर आई जिनके साथ भी एक ढाई -3 वर्ष की बच्ची एवं 2-3 बच्चे जिनकी उम्र 6-8 वर्ष की रही होगी दिख रही थी। प्राप्त किये दूसरी टीम जिसमे थाने के उनि फतनसिह भोसले , पी.एस.आई. कमल उईके , सउनि भेरूसिह सोंलकी , सउनि चैनसिह चौहान , प्र.आर.126 गोविन्दसिह , प्र.आर.1104 सुनील , प्र.आर.2442 प्रवीण , प्र.आर.2805 शरदकुमार , प्र.आर.178 महेश , प्र.आर.2349 बाबूलाल , प्र.आर.716 निर्भयसिह , प्र.आर.1104 सुनील , प्र.आर.2073 जयपाल , प्र.आर.139 अवतारसिह , आर.750 सुनील , आर.148 खेमराज , आर.3873 परीक्षित , आर.3181 योगेन्द्र , आर.100 पुष्पेन्द्र , आर.1312 गजराज , आर.1007 विकेश , आर.2976 रामलाल , आर.3873 परीक्षित , सैनिक 154 विष्णु के द्वारा थाना क्षेत्र मे 2 कि.मी.की परिधि मे आने वाले समस्त कुए , बावडी , मैदान , खेतो , खंडहर , भवन , होटल ढाबे खाली खडी पुरानी गाडियो , रोड साईड पार्क बडे वाहनो समस्त कोल्ड स्टोरेज , वेयर हाऊस की एक वृहद एवं लम्बी सर्चिंग रात भर की गई । सर्चिंग मे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित न होने की संभावना एवं बच्ची एवं अज्ञात महिलाओ के सी.सी.टी.वी.फूटेज प्राप्त होने पर अपह्रत बच्ची एवं संदिग्ध महिलाओ की तलाश के लिए, प्रात: 06.00 बजे से ही चारों टीमों को उनकी पतारसी हेतु निर्देशित किया गया। चूंकि मानपुर थाने की सीमा से नेशनल हाईवे गुजरता है इसलिये यह बहुत ही ज्यादा कठिन कार्य था कि यदि बच्ची म.प्र.की सीमा से बाहर हो गई एवं उक्त महिलाएं किसी गिरोह की सदस्य है जो की बच्चो की खरीद फरोख्त करने के व्यवसाय मे लिप्त है तो अत्यंत परेशानी का सामना विभाग को करना होगा। इस बात को ध्यान में रखते हुए, थाना क्षेत्र मे पडने वाले समस्त ग्राम के सरपंच , सचिव , कोटवारो , ग्रामवासियो से जीवंत संपर्क स्थापित कर सभी को सी.सी.टी.वी.फूटेज दिये गये एवं फोटो ग्राफ्स दिखाये गये , सी.सी.टी.वी.फूटेज मे बच्ची की अपहरण की सूचना के साथ समस्त सामाजिक , मीडिया परसनल ग्रुप मे ज्यादा से ज्यादा शेयर किया एंव करवाया गया। जिसके फलस्वरूप ही अचानक शाम 07.00 बजे ग्राम कुमठी के शेखर पिता श्याम निवासी कुमठी नाम के व्यक्ति द्वारा फोन किया गया कि उक्त बच्ची के हुलिये की बच्ची ग्राम कुमठी मे है । जो सूचना पर तस्दीक हेतु थाना प्रभारी स्वयं ग्राम कुमठी पहुची जहा से बच्ची को सकुशल बरामद किया गया । बच्चे उसी महिला के पास मिली जो कि सीसीटीवी फुटेज में आ रही थी जिस ने पूछताछ पर बताया कि बताया कि बच्ची उसे बाजार में रोती हुई मिली थी, जिसके माता-पिता व परिजन को उसने बहुत ढूंढा लेकिन नहीं मिले, और बच्ची से पूछने पर वह उसकी रिश्तेदारी की बच्ची निकली इसलिए वह उसे अपने साथ ले गई थी। जिस के संबंध में बच्चे के माता पिता से भी उनके रिश्तेदार होने की तस्दीक हुई है। पुलिस द्वारा इन तत्वों की गंभीरता से जांच की जा रही है, जिसके आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जावेगी।
सामाजिक संवेदनाओ से जुडा एवं एक अबोध ढाई साल की बच्ची के अपहरण का प्रकरण पुलिस प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियो से लेकर थाना स्तर के सभी कर्मचारियो ने पूरी व्यवसायिक दक्षता , टीम वर्क एवं मनोयोग के साथ आपस मे एवं समस्त ग्रामवासियो , मानपुर कस्बे के समस्त नगर वासियो के आपसी सहयोग के साथ सफलता पूर्वक सभी के अथक प्रयासो से फलीभूत हुआ ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker