शादी में से आधा किलो सोने से भरा बैग चोरी, इंदौर के जौहरी के घर की थी शादी, हीरानगर के महल गार्डन की घटना
इंदौर में एक बार फिर शादी समारोह में 25 लाख रुपये से अधिक की चोरी का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जिसमें एक बच्चा दुल्हन के जेवरात समेत नगदी से भरा बैग चुरा कर ले गया ।पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है जिसमें एक ओर एक युवक दिखाई दे रहा है, मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी है ।
घटना इन्दौर के हीरानगर थाना क्षेत्र के मदन महल गार्डन की है जहां पर रविवर रात तीन पुलिया क्षेत्र में रहने वाले ज्वेलर्स मुकेश सोनी के परिवार में शादी समारोह का आयोजन किया गया था ।
शादी के दौरान एक बच्चा और उसका साथी गार्डन के अंदर से एक बैग चुराकर ले गया जिसमें दुल्हन की ज्वेलरी सहित नकदी और मोबाइल फोन रखें हुआ थे ।
जब वहां लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किया तो एक बच्चा बैग को ले जाते हुए दिखा । फरियादी की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है ।
बताया जा रहा है कि बैग में 500 ग्राम से अधिक की गोल्ड ज्वेलरी ओर दो लाख से अधिक नगदी थे ।
पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्जकर सिसिटीवी फुटेज के आधार पर बैग चोरी करने वाले बदमाशो की तलाश शुरू कर दी है ।