Uncategorized
शामली – अफ़ीम की खेती का पुलिस ने किया भाण्डाफोड़। अपराधी दबोचे गए।
शामली , उत्तर प्रदेश पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी ।
पोस्ता (अफ़ीम) के बड़ी संख्या में तैयार पौधों को पुलिस ने लिया क़ब्ज़े में।
नशे की खेती करने वाले शातिर अभियुक्त पुलिस के चक्रव्यूह में फंस गए।
इन्हीं पौधों से अफ़ीम , हेरोइन, मॉर्फीन, कोडीन और थिबाइन जैसे घातक और एडिक्टिव ड्रग्स तैयार किए जाते हैं।
नशे के खिलाफ एसपी शामली अजय कुमार को एक और बड़ी कामयाबी हाथ लगी।