शिवराज शकुनी मामा , 15 साल में बेच खाई नर्मदा : कंप्यूटर बाबा
भोपाल, दिग्विजय के समर्थन मे उतरे कंप्यूटर बाबा ,कहा, पूरे देश से 6 से 7 हज़ार साधु आएंगे प्रचार के लिए।
प्रदेश भर से लगभग 7 हजार संतो का भोपाल आना होगा,7 8 9 मई को भोपाल आएंगे यह संत।
इन तीन दिनों में साधु संत धूनी तापेगे और हठ योग कर दिग्विजय सिंह को जिताने के लिए यज्ञ करेगे।इसके साथ ही यह दिग्विजय सिंह के साथ प्रचार प्रसार भी करेगे।7 मई की सुबह हट योग के साथ दिग्विजय को जीतने का अनुष्ठान करेंगे। बाबा ने कहा की मोदी सिर्फ झूठ बोलते है , मोदी सरकार को शर्म आना चाहिए सेना के नाम वोट मांग रहे है जो किया है उस पर वोट मांगे , मोदी झूठा है भगवा तक को लूटा है।
दिग्विजय के लिए रोड शो करेंगे , राम-राम ही अबकी बार बदलकर रख दो चौकीदार।
मध्यप्रदेश में कांग्रेस लगभग 15 सीट जीत रही है।
13 अखाड़े से आएंगे दिग्विजय के प्रचार के लिए संत।
हम नर्मदा यात्रा करने वाले दिग्विजय सिंह के साथ है जेल यात्रा करने वालो के साथ नही।
रावण ने साधु का वेश धर सीता का हरण किया था..
साध्वी ने साधु का वेश धारण किया है प्रज्ञा ठाकुर है वो।
मामा सकुनी की तरह है शिवराज मामा,नदियों में रेत के अवैध उत्खनन पर बोले कंप्यूटर बाबा।
कहा, 23 मई के बाद कही भी मशीन से अवैध उत्खनन नही होने दूंगा नही तो जंहा रहूंगा वहां टोंक देना,23 मई के बाद नर्मदा किनारे लगे पौधों की जांच करवाऊंगा।