शिवराज सिंह जी को पितृ शोक, अंतिम संस्कार आज 26 मई को उनके ग्राम जैत में शाम 4 बजे.
शिवराज सिंह जी को पितृ शोक,
अंतिम संस्कार 26 मई को जैत में 4 बजे
भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह जी चौहान के पूज्य पिताजी श्री प्रेम सिंह जी का २५ मई शनिवार को उपचार के दौरान निधन हो गया ।उनके निधन की खबर से भारतीय जनता पार्टी परिवार में शोक व्याप्त है ।
श्री प्रेम सिंह जी पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे ।उन्हें 2 दिन पूर्व ही उपचार हेतु मुंबई ले जाया गया था ।जहां कल दोपहर उपचार के दौरान उनका दुखद निधन हो गया । माननीय शिवराज सिंह जी मुंबई पहुंच गए थे और रात्रि 10:30 बजे अपने पूज्य पिताजी की पार्थिव देह लेकर विशेष विमान से भोपाल के लिए रवाना हुए.. वे यहां रात्रि 12:30 बजे भोपाल के स्टेट हैंगर पहुंचें।भोपाल में श्री प्रेम सिंह जी की पार्थिव देह
224 /9 बी. साकेत नगर स्थित निवास पर रखी गयी।
आज 26 मई को प्रातः 9:00 बजे तक साकेत नगर में उनके अंतिम दर्शन होंगे ।तत्पश्चात उन्हें पैतृक गांव जैत ले जाया जाएगा ,जहां अपराहन 4:00 बजे मां नर्मदा के किनारे अंतिम संस्कार किया जाएगा।