श्यामली के ‘सिंघम’, डेढ़ महीने में लगा दी सफलताओं की झड़ी
संपादक डॉ सौरभ माथुर की विशेष रिपोर्ट
श्यामली ज़िले में नए एस पी अजय कुमार के आने के बाद लगातार चीज़े तेज़ी से बेहतर से और बेहतर होती जा रही है। रोज़ एक नई कामयाबी से श्यामली के अखबार पटे रहते है, कुछ दिन पहले ही कैराना में बंद पड़े सिनेमा हाल चालू हुए तो दो दिन पहले ज़हरीली शराब के साथ तस्कर पकड़े गए तो अपनी ही टीम के भ्रष्ट सिपाहियों पर कार्यवाही की, इतना ही नही हाल ही में चलाए गए ‘शिकंजा’ अभियान में 45 से अधिक गुंडे बदमाश पकड़े गए ।
आश्चर्य की बात ये है कि सभी उपलब्धियां उनके जॉइन करने के डेढ़ महीने के अंदर , आप को बात दे कि अजय कुमार ज़िला फ़िरोज़ाबाद में भी इसी तरह के कारनामे करके बहुत लोकप्रिय हुए और अपराधियों में भय बना कर अपराध के ग्राफ को नीचे गिरा दिया, आप को बता दे कि अजय कुमार नियमत रूप से जनता और विशेषकर स्कूली बच्चों के बीच मे जाकर पुलिस के प्रति विश्वास और गुड पोलिसिंग से अवगत करवाया और कुछ स्कूलों को गोद भी लिया , इस वजह से वो ‘फ़िरोज़ाबाद के नायक’ के नाम से भी मशहूर हुए हालाँकि इतिहास गवाह है कि ऐसे निर्भीक और ईमानदार अफसर अक्सर ‘सिस्टम’ की आंख का कांटा बन जाते है और उन्हें बार बार तबादलो का दंश झेलना पड़ता है, सरकार को चाहिए कि ऐसे अफसरों की पहचान कर, उनपर भरोसा कर उन्हें फ्री हैंड देकर उन्हें प्रोत्साहन देना चाहिए।