इंदौर
संघ सुप्रीमो मोहन भागवत ने इंदौर में धरमशाला के उद्घाटन में पूर्व लोकसभा स्पीकर से मज़ाक कर लगवाए ठहाके, बोले ताई तुम्हारा नाम भी लिखा है
इन्दौर – संघ सुप्रीमो मोहन भागवत ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से किया मजाक , नाथ मंदिर में धर्मशाला के शुभारंभ के दौरान शिलालेख पर लिखे नामो की ओर इशारा कर रहा है यह लिखा है ताई तुम्हारा नाम , ऊगली से इशारा कर बताया मोहन भागवत ने , वही मोहन भागवत के नाम की ओर इशारा करते है ताई और वहां मौजूद समाजजन जमकर हसे।