संजय शुक्ला का प्रचार करता वाहन विजयनगर पुलिस ने किया जप्त, बिना परमिशन के प्रचार करने की वजह बता रही पुलिस
इंदौर- राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया टेलर हत्याकांड के बाद अब राजनीति भले ही जोरो पर हो लेकिन राजस्थान की आग मध्यप्रदेश में न फैले इसे लेकर न सिर्फ सरकार बल्कि पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद है। ये ही वजह है कि इंदौर ओर संवेदनशील इलाकों में धारा 144 लगा दी गई है वही सोशल मीडिया पर भी पुलिस की कड़ी निगाह है।
इंदौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारि मिश्रा के मुताबिक उदयपुर की घटना को ध्यान में रखते हुए धारा 144 के तहत आदेश जारी किए गए है। वही उन्होंने बताया कि हाल के दिनों में सोशल मीडिया पर किसी भी तरह के भड़काऊ संदेश को भी 144 के तहत प्रतिबंधित किया गया है। इसके अलावा मकान मालिक और किरायेदारों को लेकर पुलिस द्वारा सख्ती शुरू की जाएगी। वही शहर से दूर होटल और मकानों की चैकिंग भी पुलिस करेगी। उन्होंने कहा कि बीते दिनों भी ऐसे मामलों में कार्रवाई की गई थी लेकिन अब नए सिरे से पुलिस कार्रवाई करेगी। वही उदयपुर घटना के बाद जनता से जुड़े लोगों और सुरक्षा समितियों से सतत संपर्क में है। लिहाजा, नए सिरे से निगरानी की जाएगी। वही आपराधिक तत्वों पर पुलिस की निगाह है। वही इंदौर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि बीते दिनों 60 से ज्यादा मामलो में आपराधिक तत्वों को जिलाबदर किया गया है और हजारों की संख्या में प्रतिबन्धात्मक कार्रवाई की गई है जिसका सकारात्मक असर गया है।वही उन्होंने बताया कि ड्रग्स को लेकर भी पुलिस ने कार्रवाई की है। इसके अलावा ताजा निर्देशो के अनुसार करीब 6 मादक पदार्थों को लेकर पुलिस कार्रवाई करेगी। साथ ही आपराधिक परिस्थितियों को बढ़ावा देने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है। शहर में शान्तिपूर्ण माहौल बना रहे उसे लेकर पुलिस कार्रवाई कर रही है। वही शहर के संवेदनशील इलाकों में पुलिस की मौजूदगी और गश्त बढ़ाई गई है।
बाईट – हरिनारायणचारि मिश्रा,पुलिस कमिश्नर,इन्दौर
फिलहाल, उदयपुर की घटना के बाद इंदौर पुलिस अलर्ट पर है और कानून व्यवस्था को लेकर कोई व्यवधान हो इसे लेकर भी मिनी मुंबई की पुलिस अलर्ट मोड पर है।