‘ संतोष ,हम सब तुम्हारे साथ खड़े हैं, तुमने खजराना में बहुत अच्छा काम किया है , तुम्हारे दोनों डॉक्टरों से टच में हूँ , कोरोना को भी बता देंगे की पुलिसवालों से उलझने का क्या अंजाम होता है’ – कोरोना ले लड़ाई लड़ रहे टीआई से वीडियो कॉल में बोले एसपी पूर्व युसूफ कुरैशी
(SP Indore East – Yusuf Qureshi having video call with his fellow SHO who has just been found Corona Positive)
इंदौर। जहाँ कोरोना का पता लगते ही अपने भी दूर हो जातें हैं वहीँ अपनी टीम के एसएचओ , खजराना इंदौर की बेहद हिम्मत बढ़ाते दिखे इंदौर पूर्व के कप्तान युसूफ कुरैशी।
आज एसपी इंदौर पूर्व युसूफ कुरैशी ने अपने टी आई संतोष यादव को वीडियो कॉल कर कहा
‘ संतोष तुम बिलकुल मत घबराओ , हम सब तुम्हारे साथ खड़े हैं , अपन एक परिवार हैं , तुम्हारे दोनों डॉक्टरों से बराबर टच में हूँ और पूरा अपडेट ले रहा हूँ, तुमने बहुत अच्छा काम किया है खजराना में , तुम शेर हो , कोरोना को भी बता देंगे की पुलिसवालों से उलझने का अंजाम क्या होता है , तुम्हे किसी भी प्रकार की आवश्यकता हो तो बेहिचक बता देना , मिलकर इस बीमारी को हराना है ‘
कल खजराना टी आई संतोष यादव की कोरोना पुष्टि हुई थी उसके बाद उन्हें आइसोलेट कर दिया गया , स्वाभाविक है की चाहे कोई भी हो थोड़ी चिंता और घबराहट तो हो ही जाती है , ऐसे में वरिष्ठ अफसर अगर हिम्मत बढ़ा दें तो बड़े से बड़े खतरे से निपटने की हिम्मत आ जाती है।