Madhya Pradesh
संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार : ग़ज़िआबाद, मेरठ, शामली और हज़रत निज़ामुद्दीन को बम से उड़ाने की धमकी एसपी को ईमेल से भेजी थी
एसपी शामली के ऑफिसिअल ईमेल आईडी पर ईमेल भेजकर ग़ाज़ियाबाद, मेरठ व शामली व हज़रत निज़ामुद्दीन को बम से उड़ा देने की सनसनीख़ेज़ धमकी देने वाला शातिर संदिग्ध आतंकी अपने साथी संग चढ़ा पुलिस के हत्थे।
थाना कोतवाली, साइबर सेल व स्वाट टीम को 24 घण्टे के भीतर मिली बड़ी सफलता।
गिरफ्तार दोनों अभियुक्त मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के नगला ताशी के निवासी।
मुख्य अभियुक्त गुलज़ार के स्मार्ट मोबाइल फोन से प्राप्त कॉल रिकॉर्ड से बेहद संदिग्ध वार्तालाप मिलने पर एटीएस के भी अधिकारियों की ली जा रही है मदद।
तत्परता से काम करते हुए अनावरण व गिरफ़्तारी करने वाली टीम को 20,000/- का नक़द ईनाम दिया जा रहा है।