सड़क किनारे खड़ी बसों पर बड़ी कार्यवाही, चौहान ट्रैवल्स, बालाजी ट्रैवल्स की बसों समेत 18 लोडिंग गाड़ियों के भी कटे चालान
सार्वजनिक मार्ग पर अवैधानिक रूप से गाड़ियों को खड़ी कर यातायात को अवरुद्ध करने वालों के विरूद्ध की गयी चालानी कार्यवाही
इंदौर- दिनांक 13 मार्च 2020:- तीन इमली से मुसाखेडी के मध्य समान्तर मार्ग पर ट्रेवल्स संचालकों द्वारा वाहनों को खडे़ करने की शिकायतें पुलिस को लगातार प्राप्त हो रही थी। जिस पर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सूरज वर्मा के निर्देशन में इंदौर यातायात पुलिस द्वारा चालानी कार्यवाही की गई। चालानी कार्यवाही में दो बस क्रमशः चैहान ट्रेवल्स व बालाजी ट्रेवल्स जप्त की गई तथा 18 चार पहिया लोडिंग वाहन जो यातायात अवरुध्द कर रहे थे, उन पर भी चालानी कार्यवाही की गई हैं। कार्यवाही के दौरान डी.एस.पी ट्रैफिक बसंत कौल के नेतृत्व में सूबेदार सुमित विलोकिया, सूबेदार राजेन्द्र सिंह एवं यातायात का बल तथा दो क्रेनों द्वारा कार्यवाही की गई। नगर निगम की अतिक्रमण रोधी दल भी साथ में रहा जिसने तीन इमली ब्रिज के नीचे ठेला, फेरी की दुकान आदि अस्थाई दुकान लगाकर मार्ग अवरुध्द करने वालो के विरुध्द भी कार्यवाही की गई।