सनन के साथ ‘ ज़ुबां केसरी ‘ करने की थी तैयारी लेकिन पुलिस ने पहले ही धर लिया, विमल के पाउच के साथ भांग की गोलियों से भरा टेम्पु इंदौर कोतवाली पुलिस ने पकड़ा
इंदौर – इन्दौर में लॉक डाउन के दौरान भी बड़ी मात्रा में फल सब्जी और अन्य प्रतिबंधित चीजे चोरी छिपे लाई जा रही है इसी कड़ी में एक चायपत्ती के बोरियों के साथ विमल पाउच व भांग की गोली ले जा रहा था लेकिन जांच के दौरान पुलिस ने पकड़ लिया वही पूरे मामले की जांच की जा रही है।घ
घटना इन्दौर के सेंट्रल कोतवाली थानां क्षेत्र की है , बता दे इंदौर के कोतवाली पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक गाड़ी को रोका तो उसमे चायपत्ती की बोरी से भरा हुआ था लेकिन उन्ही बोरियों के बीच मे विमल पाउच ओर सनन भांग की गोलियों से भरी बोरी भी रखी हुई थी जिसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
बताया जा रहा है कि युवक चायपत्ती के साथ भांग व गुटका पाउच पास के क्षेत्र के सियागंज में लेकर चोरी छिपे जा रहा था पुलिस द्वारा माल जप्त कर लॉकडाउन के उलंघन करने की धाराओं में मामला दर्ज करने की बात कर रही है फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई है!
बाईट : एस.एन.मौर्य , जांच अधिकारी